चार इथेनॉल प्लांट तैयार, अब आरा, बरौनी, गोपालगंज और पूर्णिया में लोगों को रोजगार मिलेगा : सूबे में इथेनॉल के चार प्लांट तैयार हो गए हैं। एक-दो महीने में इनका उद्घाटन होगा। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चारों प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि आरा, बरौनी, गोपालगंज और पूर्णिया में इथेनॉल प्लांट बनकर तैयार हुए हैं। इससे इन जिले के लोगों को रोजगार मिलेगा।
शाहनवाज ने कहा कि बाहर से आने वाले निवेशकों को कस्टोडियन बनना चाहिए, ताकि वे ठगी का शिकार नहीं हो सके। उद्योग विभाग में जल्द ही सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि किसी उद्यमी के पास अपराधी का फोन आए तो मुझे सूचना दें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। मंत्री ने यह भी बताया कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी और बियाडा के बीच समझौता हुआ है।
बिहार में इथेनॉल का प्लांट लगाना हुआ आसान
राज्य सरकार ने हर जिले में इथेनॉल का प्लांट शुरू किए जाने की घोषणा की है। अब इथेनॉल का प्लांट खोलने के लिए बैंकों ने भी आसान लोन देने पर सहमति जताई है। इसके लिए बैंकों ने एसओपी को स्वीकृत किया है। इस मंजूरी के बाद उद्योग लगाने के लिए इथेनॉल इकाइयों को अन्य राज्यों के लिए तय ब्याज अनुदान स्कीम के तहत पांच प्रतिशत मार्जिन और पांच प्रतिशत कोलेटरल पर लोन मिलेगा।
सम्बंधित ख़बरें
हर जिले में लगना है प्लांट
सूबे के हर जिले में इथेनॉल का प्लांट लगाया जाना है। इसको लेकर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि गन्ना, मक्का और चावल की टुकड़ी से इथेनॉल बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। एक प्लांट करीब 50 एकड़ में लगाने की योजना है। इसके लिए बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियाडा) के पास 2500 एकड़ जमीन है। राज्य सरकार के प्रस्ताव केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने बिहार से सभी इथेनॉल की खरीदारी की भी गारंटी की बात कही है। बता दें सूबे में इथेनॉल का पहला प्लांट आरा में खोला जा रहा है। उम्मीद है अगले साल जुलाई में वह प्लांट चालू भी हो जाएगा।