बालू माफियाओं से मिलीभगत के आरोपी बिहार पुलिस के डीएसपी संजय कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की आज की जांच पूरी हो गई है. EOU की पड़ताल में रोहतास जिले के डेहरी में SDPO रह चुके संजय कुमार करोड़पति निकले हैं. 17 साल की बिहार पुलिस की नौकरी में इन्होंने अकूत संपत्ति बना ली है. संजय कुमार की पत्नी पूरी तरह से हाउस वाइफ हैं इसके बाद भी उनके नाम पर करीब 1 करोड़ की संपत्ति मिली है. वो पटना और बक्सर में खरीदी गई संपत्तियों की मालकिन हैं.
EOU की जांच में पता चला है कि पटना के आशियाना नगर के सूर्य विहार कॉलोनी-1 में संजय कुमार ने अपनी पत्नी के नाम से 6.52 डिसमिल जमीन पर एक तल्ला बना हुआ घर 28 लाख रुपए में खरीदा गया था. इस घर को खरीदने के बाद 55 लाख रुपया खर्च कर संजय कुमार ने दो तल्ला और बनाया. EOU को आशंका है कि घर बनाने पर डीएसपी ने इससे भी अधिक रुपए खर्च किए होंगे, जिसकी पड़ताल की जा रही है.
इससे पहले 2018 में संजय कुमार ने बक्सर के मुरारपुर थाना के तहत बसंतपुर गांव में पत्नी के नाम से ही 12 लाख रुपए में 7 डिसमिल जमीन खरीदा और उस पर लाखों रुपए खर्च कर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनवाया. बक्सर के ही कोरान सराय में 35 हजार रुपए में खरीदी गई खेती वाली 8 डिसमिल जमीन भी पत्नी के नाम पर मिली. EOU का दावा है कि पत्नी के नाम पर ही कई बैंक अकाउंट्स के डिटेल्स मिले हैं, जिसमें लाखों रुपए जमा होने की बात सामने आई है.
सम्बंधित ख़बरें
EOU के अनुसार अब तक जीवन निर्वाह के लिए आवश्यक धनराशि को इनकी कुल आमदनी से घटाने के बाद भी करीब 1.41 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. यह इनकी आमदनी से 51.2% अधिक है. ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार डीएसपी के सभी ट्रांजेक्शन को उनकी टीम खंगालने में जुटी है. गौरतलब है कि माफियाओं का साथ देने वाले बिहार पुलिस के इस अफसर पर आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने मंगलवार की सुबह अपना शिकंजा कसा था. पुलिस अफसर के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.सोमवार 7 फरवरी को संजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का FIR नम्बर 4/2022 दर्ज किया गया था.